sixty-oxygen-concentrator-machine-presented-to-transport-minister
sixty-oxygen-concentrator-machine-presented-to-transport-minister

साठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन परिवहन मंत्री को भेंट

जयपुर, 06 मई(हि.स.)। कोरोना संकट में मरीजों की मदद करने के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्टार वेयरहाउसिंग एवं एग्रीबाजार ऐप के संस्थापक एमडी अमित अग्रवाल द्वारा और शास्त्रीनगर स्थित गोयल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ विनय गोयल के माध्यम से सिंगापुर से आयात की हुई 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनरी को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भेंट की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बड़े भामाशाह आगे बढ़कर जनसेवा में हाथ बढ़ा रहे हैं। इसके लिए उनका आभार। राज्य सरकार को जो 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गई हैं, इससे राज्य सरकार को कोरोना संकट से निपटने में बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले भी राज्य सरकार को मदद के लिए सभी लोगों से अपील कर चुके हैं। खाचरियावास ने कहा कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता के लिए सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस संकट की घड़ी में आगे आएं और यथासंभव मानवता के लिए सेवा करें। कार्यक्रम में पार्षद-मनोज मुदगल, समाजसेवी अनुपम शर्मा, मोहित तांबी, सुभाष परमार, एडवोकेट सत्येंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in