six-establishments-seize-on-not-following-the-guidelines
six-establishments-seize-on-not-following-the-guidelines

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर छह प्रतिष्ठान सीज

जयपुर,12 मई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालना नहीं करने पर बुधवार को 6 प्रतिष्ठानों को सीज किया और सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर 25 हजार 100 रुपये का जुर्माना भी किया गया। आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालना नहीं करने पर पप्पू सब्जी भंडार मामा की होटल चौराहा एवं लक्ष्मी मिष्ठान भंडार देवी मंदिर चौराहा सिंधी काॅलोनी को सीज किया। इसी प्रकार हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने जोरावर सिंह गेट स्थित लक्ष्मी रेस्टोरेन्ट को कोरोना गाइडलाइन का पालना नहीं करने पर सीज किया। इसी प्रकार सिविल लाईन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में टीम ने कबीर मार्ग गोपाल बाड़ी रोड़ पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 प्रतिष्ठान सीज किये और 5 हजार 600 रूपये का कैरिंग चार्ज वसूला। मानसरोवर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में टीम ने महारानी फार्म रोड़ एवं पत्रकार रोड पर सोशल डिस्टेंसिग की पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुये 9 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। सांगानेर जोन में मालपुरा गेट के पास कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सुलिमान मीट शाॅप को सीज किया गया। इसी प्रकार मुरलीपुरा जोन में कोविड गाइडलाइन का पालना नहीं करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुये 10 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in