siren-of-baja-bank-on-holiday-rat-died
siren-of-baja-bank-on-holiday-rat-died

छुट्टी के दिन बजा बैंक का सायरन, निकला मरा हुआ चूहा

बांसवाड़ा, 25 अप्रैल (हि.स.)। हाउसिंग बाेर्ड तिराहे स्थित इंडियन बैंक की शाखा में अवकाश के दिन रविवार सुबह कई घंटों तक बैंक का इमरजेंसी सायरन बजता रहा जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर बैंक स्टाफ आनन फानन में बैंक पहुंचा और किसी अनहोनी की आशंका से सबके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थी, लेकिन जब बैंक खोलकर देखा तो पता चला कि सायरन किसी खतरे के लिए नहीं बल्कि मरे हुए चूहे की गंध के कारण बज रहा था। तब जाकर बैंक स्टाफ और जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर इस सूचना पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। दरअसल हाउसिंग बोर्ड पर तिराहे पर वर्षों से संचालित इलाहाबाद बैंक को अभी इंडियन बैंक शाखा में मर्ज कर दिया गया है। यह बैंक शनिवार दोपहर को रूटीन में बंद हुई थी। इस बीच यहां एक चूहा मुख्य दरवाजे के पास आकर मर गया, जिसके सड़ने के कारण भीतर बदबू फैल गई। इस बीच भीतर दुर्गंध से बैंक का अलार्म बज गया। अलार्म घंटों तक बजता रहा, लेकिन किसी ने भी समीप जाने का साहस नहीं उठाया। लॉकडाउन की वजह से भी यहां आमदिनों की अपेक्षा आवागमन कम रहा। इसके चलते बैंक कार्मिकों को समय पर इसकी भनक नहीं लगी। बाद में एक जागरूक व्यक्ति ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी। तब कहीं जाकर मैनेजर मौके पर पहुंचे और अलार्म बंद किया। इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक कमला कुमार ने बताया कि चूहा मरने से भीतर बदबू का वातावरण बना, जिसे एयर के साथ सेंसर ने पकड़ लिया। ऐसा कम ही होता है, लेकिन अलार्म अच्छा हो तो ऐसा होता है। शुक्र है कि यहां कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in