sikarwans-affected-by-corona-flight-medical-facilities
sikarwans-affected-by-corona-flight-medical-facilities

कोरोना की उड़ान से सहमे सीकरवासी, चिकित्सा सुविधाओं का टोटा

सीकर, 27 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी व प्रशासनिक जमीनी सक्रियता के इतर जिले में कोरोना के तेजी से बढते आंकड़ों ने आमजन को भयभीत कर दिया है। जिला कलक्टर की निरंतर बैठके, पुलिस अधीक्षक के दौरे व चिकित्सा विभाग की कथित चिकित्सा केन्द्रों की जांचे कोई राहत नहीं दे पा रही है। हालत यह है कि आबादी के आंकड़ों में भले ही सीकर राजस्थान में काफी नीचे हो लेकिन कोरोना के आंकड़ों में चौथी पायदान पर आ गया है। जिला स्तर पर चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में कोरोना से मरने वालों में राजस्थान में सीकर चोथे पायदान पर है। चिकित्सा विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 750 पाई गई तथा इस महामारी ने उपचाराधीन 6 मरीजों को काल के मुंह में धकेल दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए जिले में एक हजार बैड उपलब्ध है लेकिन मंगलवार तक जिले में 5 हजार 193 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में अधिकत्तर मरीजों को घर में ही एकांतवास में कर आवश्यक दवाएं देकर उपचार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in