डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखी-  डॉ. पूनियां
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखी- डॉ. पूनियां

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखी- डॉ. पूनियां

जयपुर, 06 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं पार्टी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मां भारती के महान सपूत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उनका स्मरण कर उनकी स्मृति में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व व बाद भी अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखी, आज की आधुनिक पीढ़ी के लिए वे मिसाल बन गए। इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने कानोता में गौशाला में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के बस्सी पश्चिम मण्डल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कोखावाला गाँव में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया एवं जनसंघ से जुड़े बुजुर्गों का सम्मान किया। डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि डॉ. श्याम प्रसाद हम सबके प्रेरणा पुंज थे, जिनकी जन्म जयंती पर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत बस्सी से की है, जो प्रदेशभर में हर बूथ तक चलेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विचारों और सत्ता परिवर्तन के कारक थे, वहीं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी ने गरीब के कल्याण का विचार दिया और आज जितनी भी सरकारी नीतियां है, उनमें उनके अन्त्योदय की झलक दिखती है। डॉ.पूनियां ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी के निर्देशन में देशभर में भाजपा कार्यकर्ता ने सेवा कार्य किये और राजस्थान में भी जरूरतमंदों की लगातार तीन महीने तक भोजन, राशन, फेस कवर, चरण पादुका इत्यादि सेवायें की गई। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए डॉ. पूनियां ने कहा कि शूरवीर महाराणा प्रताप से संबंधित इतिहास से स्कूलों के पाठ्यक्रम में छेड़छाड़ की जा रही है, ऐसा करने से महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर की शौर्यता कम नहीं होगी, लेकिन इससे कांग्रेस की ओछी मानसिकता के बारे में प्रदेश की जनता जान चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in