shri-ram-janmabhoomi-jan-jagran-rath-yatra-received-a-grand-welcome-in-jaisalmer
shri-ram-janmabhoomi-jan-jagran-rath-yatra-received-a-grand-welcome-in-jaisalmer

श्रीराम जन्मभूमि जन जागरण रथ यात्रा का जैसलमेर में हुआ भव्य स्वागत

जैसलमेर, 06 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान चल रहा है। अभियान के अंतर्गत जैसलमेर नगर में चल रही श्रीराम मंदिर जन जागरण रथयात्रा का नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य स्वागत हुआl इस अवसर पर नगर के कई मोहल्लों में इस रथ का जगह जगह पूजन किया, घरों के आगे रंगोलियां बनाई तथा अपने घरों में दीपक जलाएl आचार्य चौक में लव कुश के रूप धरे बालकों ने अपने अभिनय से मन मोह लियाl जैसलमेर नगर के हृदय स्थल गोपा चौक में आयोजित धर्म सभा को श्रीराम मंदिर जन जागरण समिति के जिला सहसंयोजक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह जयंत दैया ने संबोधित किया। उन्होंने कहा भगवान राम जन-जन की आस्था का केंद्र है l भगवान राम ने अपने जीवन से धर्म के आदर्श स्थापित किए हैं l श्रीराम ने माता शबरी के झूठे बेर खाकर समाज को संदेश दिया है कि भगवान के घर में ना कोई ऊंचा है और ना कोई नीचाl श्री राम ने अपने जीवन में त्याग, समर्पण, सदाचार एवं संघर्ष के जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किए हैंl उनके जीवन से समस्त विश्व प्रेरणा लेता हैl ऐसे रामचंद्र जी के कसौटी के पत्थर से निर्मित भव्य मंदिर को कालातीत में विदेशी लुटेरे बाबर के सेनापति मीर बांकी ने तोपों द्वारा ध्वस्त कर दिया थाl आज 500 वर्ष उपरांत श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ हैl इन 500 वर्षों में हिंदू समाज ने 76 लड़कियों में 4लाख से भी अधिक बलिदान दिएl हम सबके जीवन में यह अवसर आया है कि हम भगवान राम का भव्य मंदिर बना सकें, इस हेतु नगर के प्रत्येक हिंदू से जन सहयोग लिया जाएगाl परशुराम चौक में श्रीराम मंदिर जनजागरण रथ यात्रा को संबोधित करते हुए नगर कार्यवाह मुकेश जोशी ने कहा कि भगवान राम के दूत घर घर आकर आपसे समर्पण निधि लेने वाले हैl हम सभी को अपने सामर्थ्यानुसार समर्पण करना चाहिएl यह अवसर पीढ़ियों में एक बार आने वाला अवसर है अतः इससे कोई भी रामभक्त वंचित ना रह जाएl आचार्य चौक तथा गोईदानी पाड़ा में संबोधित करते हुए विहिप जैसलमेर के जिला मंत्री पवन कुमार ने कहा कि भगवान राम का जीवन साक्षात धर्म हैl भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु चलने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा अभियान है l अयोध्या का मंदिर निर्माण जनसमाज के समर्पण का सर्वोच्च उदाहरण बनने वाला है l अतः इस यज्ञ में प्रत्येक राम भक्त की आहुति अवश्य लगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताओं - बहनों तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दीl नगर में जगह जगह ढोल नगाड़ो से बजाएगए ,पुष्पवर्षा की गई तथा भगवान राम के जयघोष गूंजायमान हुए l हिन्दुस्थान समाचार/ भाटिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in