shri-amarnath-barfani-seva-samiti-of-alwar-will-run-bhandara-for-31-days-in-mahakumbh-mela-haridwar
shri-amarnath-barfani-seva-samiti-of-alwar-will-run-bhandara-for-31-days-in-mahakumbh-mela-haridwar

हरिद्वार के महाकुंभ मेले में अलवर की श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति 31 दिन चलाएगी भंडारा

अलवर, 06 फरवरी (हि.स.)। देवभूमि हरिद्वार में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति अलवर की ओर से निशुल्क भंडारा एवं ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था 9 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल तक प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में जारी रहेगी। समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि मानव सेवा में समर्पित अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति जिसका मुख्य उद्देश्य भूखे को अन्न और प्यासे को पानी है। इसी उद्देश्य के तहत समिति द्वारा हर वर्ष धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किए जाते हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू में एवं चार धाम यात्रा के समय केदारनाथ में भी भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है। समिति द्वारा उत्तराखंड सरकार के समक्ष भंडारा लगाने की इच्छा जाहिर की गई थी। जिस पर सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा उन्हें अनुमति प्रदान की गई है। समिति के द्वारा इस भंडारों को लगाने की अनुमति प्रदान करने में सहयोग के लिए उत्तराखंड सरकार पर्यटन मंत्री सतपाल जी महाराज का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम का संयोजक समाजसेवी सीए श्री किशन गुप्ता को बनाया गया है। अलवर से 5 मार्च को खाद्य सामग्री के साथ रवाना होंगे सेवादार समिति के प्रवक्ता मुकेश विजय ने बताया कि भंडारे के लिए सेवादारों की टीम द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। समिति के द्वारा खाद सामग्री एवं हलवाई की टीम 5 मार्च को दो ट्रकों में भरकर अलवर से रवाना की जाएगी। भंडारे की व्यवस्था के लिए करीब 50 सेवादार हरिद्वार में रुक कर महाकुंभ में लगने वाले भंडारे में अपनी सेवाएं देंगे। केदारनाथ में पहली बार भंडारे की शुरुआत अलवर भंडारे से ही हुई अध्यक्ष मनोज शर्मा ने दावा किया कि 2018 में केदारनाथ में हिंदुस्तान में पहली बार भंडारा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति द्वारा लगाया गया। था यह भंडारा हेलीपैड के सामने आयोजित किया गया था। इसके बाद अन्य लोग भी श्रद्धालुओ के लिए भंडारा लगाने लगे हैं। आठ साल से लगातार धार्मिक और सामाजिक कार्य करती है समिति श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति, अलवर की शुरुआत 2014 में हुई थी। उस समय समिति में मात्र 21 सदस्य थे। तब पहला भंडारा जम्मू रेलवे स्टेशन के शिव मंदिर से शुरू हुआ था। 2015 में समिति का रजिस्ट्रेशन हुआ। आज समिति में करीब 700 लोग सदस्य हैं। जिसमें 300 सदस्य सक्रिय हैं। समिति महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें रक्त दान, भंडारा, सामूहिक आरती आदि शामिल है। इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में शहरवासी देखने के लिए पहुंचते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in