shouts-of-gajanand-echoed-in-small-kashi-on-guru-pushya-nakshatra
shouts-of-gajanand-echoed-in-small-kashi-on-guru-pushya-nakshatra

गुरु-पुष्य नक्षत्र पर छोटी काशी में गूंजे गजानंद के जयकारे

जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र के चलते शहर के प्राचीन गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य का पुष्याभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा अष्टोत्तरशत नामावली पाठों से प्रथम पूज्य से सुख समृद्धि की कामना की। इस विशेष अवसर पर शहर के गढगणेश मंदिर, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, नहर के गणेश जी, श्वेत सिद्धि विनायक मन्दिर, ध्वाजाधीश गणेश, परकोटे वाले गणेश मन्दिर सहित गणेश विभिन्न मंदिरों में पंचामृत अभिषेक व विशेष श्रंगार सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुए और ध्वजाधीश को नई पोशाक पहनाई गई। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में गणेशजी का अभिषेक किया गया। अभिषेक में 251 दूध, 21 किलो दही, 21 किलो बूरा, सवा पांच किलो घी, शहद, केवड़ा जल और गुलाब जल का उपयोग हुआ। इसके बाद गणेश जी महाराज विशेष रूप से तैयार किए गए फूल बंगले में विराजमान करवाया गया और नवीन पोशाक धारण करवाई गई। वहीं घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि में भगवान के विशेष भोग में मालपुए और खीर का भोग लगाय। उसके बाद में स्टॉल पर पैकेट्स बनाकर प्रसाद भक्तों में बाट दिया गया। फिर अथर्ववेद के मंत्रों के साथ प्रथम पूज्य रिद्धि-सिद्धि के दाता को सहस्त्रनाम से 1001 मोदक अर्पित किए गए। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते जारी की गई गाइडलाइन का पालना की गई और वहीं सैनिटाइजर और टैंपरेचर मशीन से जांच कर मंदिर में प्रवेश करवाया गया। चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर में सुबह गुरू पुष्य नक्षत्र में गणेश जी महाराज का अभिषेक किया। 101 किलो दूध, दही, घी, शहद, बूरा, गुलाब जल, केसर जल एवं अनेक द्रव्यों से प्रथम पूज्य को महास्नान कराया गया। इसके बाद नवीन पोशाक धारण कराकर फूल बंगला झांकी सजाई गई। इसके अलावा बड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश, सूरजपोल के श्वेत सिद्धी विनायक, चौड़ा रास्ता स्थित काले गणेश, दिल्ली बाइपास स्थित बंगाली बाबा गणेश आश्रम, आगरा रोड स्थित गंगोत्री गणेश मंदिर सहित अन्य गणेश मंदिरों में भी गुरू पुष्याभिषेक के आयोजन हुए। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in