shooting-started-for-rajasthani-film-peeson-sanko-baap
shooting-started-for-rajasthani-film-peeson-sanko-baap

राजस्थानी फिल्म पीसों सैंको बाप की शूटिंग शुरू

झुंझुनू, 24 फरवरी(हि.स.)। अजयश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली राजस्थानी फिल्म पीसों सैंको बाप की शूटिंग मुहूर्त बुधवार को मझाऊ कारी मार्ग पर स्थित संतोष विला पर विधिवत रूप से शुरू हुआ। राजस्थानी फिल्मों के भीष्म पितामह शिरिशकुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में राजस्थानी भाषा कला गीत संगीत का भरपूर समावेश है। पिक्चर के माध्यम से बताया गया है कि परिवार और संस्कारों के बीच पैसे ने कैसे अपना स्थान ऊंचा बना लिया है। जिसके कारण आज के युग में पारिवारिक सामाजिक व्यवस्था छिन्न भिन्न होती जा रही है। यह हास्य व्यंग्य से भरपूर पारिवारिक फिल्म है। फिल्म के मुहूर्त शॉट पर बोलो बोलो रे श्याम भजो रे श्याम भजन बिगड़ी संवर ज्यासी से गाने का फिल्मांकन किया गया। देश और दुनिया में बसे राजस्थानीयों को सुपातर बीनणी, रामू चणना, लाडो मरुधरा की शान, गुरुकुल जैसी सुपरहिट फिल्मों की सौगात देने वाले अभिनेता शिरीष कुमार के साथ विजयसिंह राठौड़ एवं नरेंद्रकुमार मुख्य भूमिका में है। सहायक निर्देशन सुशील खर्रे, संगीत अभिनव शर्मा, मुख्य कलाकर कुसूम श्रीमाली, सिनेमा फोटोग्राफर में मुंबई के लक्ष्मण मौर्य, सहायक सुरेश खांडल, स्टील फोटोग्राफी योगेश खांडल, गायकारों में नवीन आचार्य, पूजा राणावत एवं संगीता मिश्रा है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/संंदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in