shekhawat-asks-home-minister-shah-for-cbi-inquiry-into-kamlesh-prajapati-encounter
shekhawat-asks-home-minister-shah-for-cbi-inquiry-into-kamlesh-prajapati-encounter

शेखावत ने गृहमंत्री शाह से की कमलेश प्रजापति एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग

जोधपुर 16 जून (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केस को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शेखावत ने गृहमंत्री से बाड़मेर में हुए इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह प्रकरण आम नागरिकों के लिए भी संदिग्ध बना हुआ है। राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद सरकार और पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जनाक्रोश दिखा था। आवश्यक है कि कानून-व्यवस्था पर आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए सीबीआई ही जांच करे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री शाह ने इस संदर्भ में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शेखावत ने कहा कि यह मामला गहलोत सरकार के फेलियर का एक बड़ा सबूत है। शेखावत ने सवाल उठाए कि प्रजापति का एनकाउंटर करने की पीछे क्या सिर्फ वही वजह थी, जो पुलिस ने बताई है? अथवा इस पर सरकारी लीपापोती कर रसूखदारों को बचाने के लिए असलियत छिपाई जा रही है? शेखावत ने कहा कि इसकी पड़ताल करने में केवल सीबीआई सक्षम है। राज्य सरकार नहीं चाहती कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच हो, उसने केवल औपचारिकता के लिए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि वस्तुत: गहलोत जी का जोर मामले को रफा-दफा करने में है। गौरतलब है कि बाड़मेर में बीती 22 अप्रैल की रात कमलेश प्रजापति का पुलिस ने एनकाउंटर किया था। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in