seventy-percent-of-police-stations-in-the-capital-will-be-on-the-streets-after-5-pm
seventy-percent-of-police-stations-in-the-capital-will-be-on-the-streets-after-5-pm

राजधानी में थानों का सत्तर फीसदी तक स्टाफ शाम पांच बजे के बाद होगा सड़कों पर

जयपुर,15 अप्रैल(हि.स.)। राज्य सरकार के गृह विभाग के जरिए कोरोना की 12 पेज की गाइड लाइन जारी होने के बाद से प्रदेश के सभी शहरों में पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। उन शहरों में तो बेहद सख्ती की तैयारी हैं जहां पर संक्रमितों की संख्या तीन डिजिट में है। ऐसे में पुलिस को फ्री हैंड दिए जाने का मतलब है कि अब पुलिस संक्रमण फैलाने वालों और नियमों को तोड़ने वालों से अपनी तरह से निपटेगी। इधर जयपुर शहर के चारों पुलिस उपायुक्तों ने इसकी प्लानिंग कर ली है। अतिरिक्त पुलिस कमिशनर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से निर्देश के बाद जयपुर शहर के चारों पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 65 पुलिस थानों का सत्तर फीसदी तक स्टाफ अब पांच बजे के बाद अगली सुबह छह बजे के लिए सड़कों पर तैनात कर दिया है। सभी पुलिसकर्मियों को डंडे रखना अनिवार्य है ताकि नियमों की सख्ती से पालना कराई जा सके। लांबा ने बताया कि उन थाना क्षेत्रों में विशेष नजर रहेंगी, जहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा हैं। कुछ इलाके जहां पर पुलिस को परेशानी हो सकती है तो वहां पर उनके साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टुकड़ियां और दंगा निरोधक वाहन भी रखे गए हैं ताकि संक्रमण को हर हालत में फैलने से रोका जा सके। वहीं सप्ताह की शुरुआत में ही क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग, खास तौर पर धर्म गुरुओं से वार्ता की गई थी और उनको सहयोग करने के लिए भी कहा गया था। अभी तक तो बैठक के अनुसार ही काम हो रहा है। लेकिन फिर भी अगर संक्रमण फैलने की नौबत दिखती है तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in