seventh-ek-bharat-shrestha-bharat-online-camp-ends-with-ncc-song-39hum-sab-bhartiya-hain39
seventh-ek-bharat-shrestha-bharat-online-camp-ends-with-ncc-song-39hum-sab-bhartiya-hain39

'हम सब भारतीय हैं' एनसीसी गीत के साथ सातवां एक भारत श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन कैंप समाप्त

अजमेर, 15 जून(हि.स.)। अजमेर हम सब भारतीय हैं, एनसीसी गीत के साथ सातवां एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी ऑनलाइन कैंप समाप्त हुआ। छह दिवसीय साथ में एक भारत श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन कैंप में कैडेट्स ने अपने-अपने राज्यों की विशेषताएं सामाजिक सांस्कृतिक राजनैतिक आर्थिक भाषा व्यंजन पहनावा गहने पर्यटक स्थल जनसंख्या आदि जानकारियां उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कैडेट्स ने साझा की। उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल विनोद कुमार बांगरवा ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कंपनी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 400 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया । राजस्थान के 4 एनसीसी ग्रुप कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर के 8 एनसीसी अधिकारी और उत्तर प्रदेश के 18 जनपद के 12 एनसीसी अधिकारियों ने शिविर में भाग लिया। यह रहे कार्यक्रम कैडेट्स ने जलियांवाला बाग घटना पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऐतिहासिक तथ्यों को पेश किया साथ ही वीडियो एडिटिंग कर जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को याद किया कैडेट्स ने इस विषय पर ऑनलाइन स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। कैडेट्स ने भाषाओं को आपस में एक दूसरे से स्थानीय भाषा के शब्द बोल कर आपस में एक दूसरे राज्यों की भाषाओं के ज्ञान को साझा किया। सिंगल यूज प्लास्टिक और पर्यावरण को बचाने हेतु के अध्यक्ष द्वारा बनाए गए थे उस पर का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें कैडेट्स ने अपने द्वारा बनाए गए पोस्टर में किस विषय को दर्शाया है इसकी जानकारी भी प्रदान की गई। कैंप के आखिरी दिन क्या डेट्स का गूगल शाम के माध्यम से ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैंप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट गरिमा चौहान ने बताया कि कैंप का उद्देश्य भारत और राज्यों की सांस्कृतिक विविधता को कैडेट्स जाने और साझा करें जिसमें पूर्ण रूप से सफल हुआ। कैंप का संचालन करने वाली एनसीसी अधिकारी अनामिका चौधरी ने बताया कि 6 दिन के कैंप में एनसीसी निदेशालय के आदेश अनुसार प्रतिदिन के कार्यक्रम का समय पर संचालन किया गया बिना किसी नेटवर्क की बाधा के क्या गिफ्ट में जाम कर कैंप का लुफ्त उठाया और कैंप अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल रहा। उदयपुर ग्रुप के एनसीसी अधिकारी क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान अजमेर के लेफ्टिनेंट अनिल कुमार ने बताया कि उदयपुर ग्रुप से 42 एनसीसी कैडेट्स ने कैंप में भाग लिया जिसमें 30 छात्र कैडेट थे और 13 छात्रा कैडेट्स शामिल थी। इन कैडेट्स को किया गया पुरस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जागृति जोशी, द्वितीय स्थान पर प्रदर्शन मेरी थॉमस और तृतीय स्थान पर कैडेट ममता सिंह रही । विषय के विपक्ष में कैडेट रवीना जनवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एसडी कैटेगरी में प्रथम स्थान पर कैडेट हिमांग व्यास द्वितीय स्थान पर कैडेट नकुल सिंह एवं तृतीय स्थान पर कैडेट मोहित चौधरी रहे। कैंप में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रियांशी जांगिड़, मणिभद्र सिंह राठौड़ ,रामस्वरूप जाट, निखिलेश गुर्जर,नरेंद्र सिंह ,कल्पना मैदा एवं रिया कुमावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in