seeking-justice-from-the-head-of-rajasthan-is-like-playing-a-bean-in-front-of-a-buffalo-shekhawat
seeking-justice-from-the-head-of-rajasthan-is-like-playing-a-bean-in-front-of-a-buffalo-shekhawat

राजस्थान के मुखिया से न्याय मांगना भैंस के आगे बीन बजाना जैसा: शेखावत

जोधपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर तल्ख टिप्पणी की। शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास के पास पड़ा शम्भू पुजारी का शव दरअसल राजस्थान के सत्ताधारियों के मर चुके जमीर का परिदृश्य है। गुरुवार देर रात जारी बयान में शेखावत ने कहा कि दौसा में शम्भू पुजारी की जमीन पर कब्जा करने के बाद भू-माफिया ने उनकी हत्या कर दी। यह विषय अब न्याय मांगने से कहीं बड़ा बन चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ऐसा राज्य जहां पुजारी सुरक्षित नहीं, महिला, बच्चियां और आमजन सुरक्षित नहीं, ऐसे राज्य के मुखिया से न्याय मांगना भैंस के आगे बीन बजाना जैसा है। उन्होंने कहा कि आमजन का एक ही सवाल है, कहां जाएं, किस से गुहार करें, किस से उम्मीद लगाएं न्याय की? कब होगा न्याय? कब होगा राजस्थान के काले अध्याय का अंत? कब मिलेगी राजस्थान को भय, अपराध और अधर्मियों से मुक्ति? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ये सब सवाल वाजिब है और इनका जवाब हम सब आप से लेकर रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in