sdm39s-initiative-to-stop-corona-officials-carry-out-cycle-march
sdm39s-initiative-to-stop-corona-officials-carry-out-cycle-march

कोरोना को रोकने के लिए एसडीएम की पहल, अधिकारियों ने निकाला साइकिल मार्च

चित्तौड़गढ़, 15 मई (हि.स.)। जिले के गंगरार उपखंड अधिकारी की कोरोंना के ख़िलाफ़ नई पहल की है। उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ साइकिल पर गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर मार्च निकाला और लोगों से लॉक डाउन की पालना का आव्हान करते हुवे कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। जानकारी के अनुसार गंगरार उपखंड मुख्यालय पर कोरोना के ख़िलाफ़ लोगों में जागृति लाने के लिए उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार मीना ने उपखंड स्तर के अधिकारियों के साथ साइकिल पर पूरे गंगरार क़स्बे में मार्च किया। इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ जागरूक किया। लोगों को समझाया कि मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखे। साथ ही जनता को संदेश दिया कि नो मास्क नो मूवमेंट, स्टे होम, स्टे सेफ़ एवं राज्य सरकार की और से 10 से 24 मई तक लगाए गए लोक डाउन में दुकाने बंद रखे। उपखंड के सभी गांवों में कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूकता के लिए इस तरह का साइकिल मार्च उपखंड स्तर के अधिकारियों के साथ पूरे उपखंड के गांवों में भी निकाला जाएगा। साइकिल मार्च के माध्यम से लोगों को कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूक किया जाएगा। इस साइकिल मार्च में उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, गंगरार डिप्टी कमल कुमार जांगिड, थानाधिकारी शिवराज गुर्जर, तहसीलदार नरेश गुर्जर, बीसीएमओ अशोक धाकड, विकास अधिकारी भरत व्यास, एसीबीओ दिलीप कुमार शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ए सरिता कुमार आदि शामिल हुवे थे। हिंदुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in