school-students-told-the-importance-of-vaccination-by-taking-out-a-corona-awareness-rally
school-students-told-the-importance-of-vaccination-by-taking-out-a-corona-awareness-rally

स्कूली विद्यार्थियों ने कोरोना जागरूकता रैली निकालकर वैक्सीनेशन का बताया महत्व

जयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव एवं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में गुरूवार को जवाहर नगर में राजकीय सिन्धी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर की एंटी कोविड टीम (ए.सी.टी) की ओर से स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा कोरोना जागरूता रैली निकाली गई। अभियान के चीफ मास्टर ट्रेनर राजकुमार राजपाल ने बताया कि रैली ने स्कूल क्षेत्र के आस-पास की काॅलोनियों, गलियों एवं बाजारों में मास्क लगाने, सोशन डिस्टेंसिंग एवं पात्र व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से कोरोना के नुकसान बताए गए और इससे मुकाबले के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। संस्था प्रधान मधु कालानी ने बताया कि विद्यालय की एंटी कोविड टीम (ए.सी. टी) की ओर से कोरोना के प्रति जागरूकता का कार्य जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in