school-phd-admission-test-postponed
school-phd-admission-test-postponed

विद्यापीठ: पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित

उदयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 5 मई को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा आगामी दिनों में समय अनुकूल होने एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ऑन लाइन मोड पर कराई जाएगी। जो छात्र पीएचडी परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गये हैं वे ऑन लाइन फार्म डाउनलोड कर अपना फार्म भर सकेंगे। इन विषयों में होगी प्रवेश परीक्षा प्रवेश परीक्षा केमेस्ट्री, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, शिक्षा, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, होम्योपैथी, इतिहास, कम्प्यूटर साइन्स, संस्कृत, हिन्दी, गणित, विधि, मैनेजमेंट, फिजियोथैरेपी, अंग्रेजी, बिजनेस, एडमिनिस्ट्रेशन, एकाउन्टेंसी, सोशल वर्क, ज्योतिष विज्ञान, म्यूजिक, राजनीतिशास्त्र, आर्कियोलाॅजी, साइकोलॉजी, योग के विषयों में होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in