school-lecturer-recruitment-again-in-controversies-high-court-seeks-answers-to-disputed-questions
school-lecturer-recruitment-again-in-controversies-high-court-seeks-answers-to-disputed-questions

स्कूल व्याख्याता भर्ती फिर विवादों में, विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। आरपीएससी की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 एक बार फिर विवादों में आ गई है। भर्ती परीक्षा के विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता से एक सप्ताह में जवाब मांगा है। न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश कमल यादव व अन्य की याचिका पर दिए। याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि आरपीएससी ने 13 अप्रैल 2018 को स्कूल व्याख्याता के राजनीति विज्ञान सहित अन्य विषयों को लेकर भर्ती निकाली थी। आयोग की ओर से सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम से जुडा प्रश्न पूछा गया। जिसका जवाब आयोग ने आरटीई एक्ट के अनुसार गलत मान रखा है। इसी तरह राजनीति विज्ञान के भी तीन प्रश्न विवादित हैं। जिसके चलते याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in