SC students will get support from the Centre's scheme
SC students will get support from the Centre's scheme

केन्द्र की योजना से एससी के छात्रों को मिलेगा संबल

धौलपुर,09 जनवरी (हि.स.)। करौली-धौलपुर सांसद डॉ . मनोज राजोरिया ने शनिवार को सर्किट हाऊस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के संबंध में मीडिया से वार्ता की। डॉ. राजोरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के सशक्तीकरण पर योजनाबद्ध तरीके से ध्यान दे रही है। प्रतिवर्ष कक्षा 11 से आरंभ होने वाली सभी पाठ्यक्रमों में लगभग 60 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इन छात्रों के नामांकन को बढाने हेतु सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसमें सबसे गरीब छात्रों के नामांकन करने का अभियान चलाया जाएगा। इन घरों से 10वीं कक्षा में पढाई छोडने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या को अगले 05 वर्ष में 1.36 करोड करने का लक्ष्य रखा गया है। अगले 04 वर्षों में लगभग 04 करोड छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। सांसद ने बताया कि छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को सरल बनाया जायेगा एवं छात्रवृत्ति में केन्द्र सरकार की 60 प्रतिषन हिस्सेदारी को सीधे विद्यार्थियों के खाते में हस्तान्तरित किया जाएगा। इस योजना के तहत अगले 05 वर्ष में कुल 59048 करोड रुपये खर्च किये जायेंगेे। इसमें केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी लगभग 35534 करोड रुपये रहेगी। केन्द्र सरकार का हिस्सा जो वर्ष 2017-18 एवं 2019-2020 के दौरान सालाना 1100 करोड रुपये था, वह अगले 05 वर्ष में सालाना औसन 6000 करोड रुपये हो जाएगा। सबसे गरीब परिवारों पर ध्यान केन्द्रित करने से ड्रॉप आउट दरों को कम करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर भाजपा नेता अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in