एसबीआई ने उदयपुर शहर में एक साथ चार नवीन शाखाएं शुरू की
एसबीआई ने उदयपुर शहर में एक साथ चार नवीन शाखाएं शुरू की

एसबीआई ने उदयपुर शहर में एक साथ चार नवीन शाखाएं शुरू की

उदयपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बैंक के 65वें स्थापना दिवस पर बुधवार को उदयपुर शहर में एक साथ चार नई शाखाओं का डिजिटल शुभारंभ किया। उदयपुर शहर में यह शाखाएं सेक्टर-9, रामपुरा चौराहा, बोहरा गणेशजी, सायफन चौराहा क्षेत्र में खोली गई हैं। चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि बैंक स्टेप्स पॉलिसी का पालन करते हुए डिजिटाइजेशन के माध्यम से बेहतर ग्राहक सेवाएं प्रदान करेगी। इस डिजिटल शुभारंभ के अवसर पर जयपुर सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी एवं महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित मौजूद रहे। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक उदयपुर मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक पीएस तोमर ने बताया कि इन नवीन शाखाओं में सभी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन समस्त शाखाओं के माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को समस्त डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेगा। तोमर ने इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों एवं गणमान्य नागरिकों को योनो एप के माध्यम से दी जा रही है समस्त बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सुमन ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्राहकों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक एसएल मारू, मुख्य प्रबंधक एवं स्टाफ मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in