sarva-dharma-road-safety-program-organized-to-reduce-the-increasing-number-of-people-who-lost-their-lives-in-road-accidents-leather
sarva-dharma-road-safety-program-organized-to-reduce-the-increasing-number-of-people-who-lost-their-lives-in-road-accidents-leather

सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के बढ़ते हुए आंकड़े को कम करने के मकसद से किया गया सर्वधर्म सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन:लाठर

जयपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश देने के लिए ही गुरुवार सुबह जवाहर सर्किल पर सर्वधर्म सड़क सुरक्षा कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मगुरु सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। इस सर्वधर्म सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक राजस्थान एमएल लाठर रहे,साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक स्मिता श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के बढ़ते हुए आंकड़े को कम करने के मकसद से और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश देने के लिए ही सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोगों की धर्म में विशेष आस्था है, जिसे देखते हुए विभिन्न धर्मगुरु के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की पालना करने का संदेश देते हुए सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते प्रदेश में 2,500 के करीब लोगों की जान गई है। लेकिन वहीं सड़क हादसे में 9,000 से भी अधिक लोग मौत का शिकार हुए हैं। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला अधीक्षकों को यह निर्देश दिए हैं कि जिस प्रकार से हत्या के मामलों को गंभीरता के साथ लिया जाता है। वैसे ही सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले मामलो को भी गंभीरता से लिया जाए। क्योंकि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत का उस व्यक्ति के परिवार पर बहुत बुरा असर होता है,जिसकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु होती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in