Sarpanch's financial powers taken away: Performance at District Collectorate
Sarpanch's financial powers taken away: Performance at District Collectorate

सरपंचों के वित्तीय अधिकार छीने: जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने सरपंचों से वित्तीय अधिकार छीन लिए हैं। स्टेट फाइनेंस कमीशन का पैसा अब पंचायतों के खातों में ट्रांसफर नहीं होगा, बल्कि वित्त विभाग के पीडी खाते से लेना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के बाद सरपंच लामबंद हो गए हैं। जिले की पंचायतों के सरपंचों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वित्तीय अधिकारी वापस देने की मांग की और प्रदर्शन किया। सरपंच संघ तिंवरी के अध्यक्ष अचलसिंह गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार एक तरफ पंचायतों को स्वायत्तता देने की बात कर रही है, दूसरी तरफ इस तरह के आदेश निकालकर सरपंचों के अधिकार छीन रही है। इससे पूरे प्रदेश के सरपंचों में रोष है। इसकों लेकर जिले की सभी पंचायत समितियों में सरपंच के माध्यम से प्रदर्शन किए गए हैं। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in