sanitation-survey-2021-mayor-heritage-launches-awareness-campaign-with-message-towards-cleanliness-at-every-step
sanitation-survey-2021-mayor-heritage-launches-awareness-campaign-with-message-towards-cleanliness-at-every-step

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: हर कदम स्वच्छता की ओर संदेश के साथ महापौर हैरिटेज ने जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिये नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा सोमवार को जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारूकी एवं आयुक्त लोकबन्धु ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले फ्लैक्स का विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया। हैरिटेज निगम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के साथ इस अभियान का शुभारंभ करते हुये महापौर ने कहा कि एक कदम स्वच्छता की ओर संदेश के दायरे को व्यापक करते हुये नगर निगम हैरिटेज द्वारा हर कदम स्वच्छता की ओर संदेश के साथ काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि निगम क्षेत्र में किसी भी क्षण गंदगी नहीं रहे इसके लिये प्रत्येक वार्ड के लिये निगम की ओर से एक हूपर दिया जा रहा है। यह हूपर बीवीजी के हूपरों के अतिरिक्त सीएनडी वेस्ट एवं अन्य कचरें को उठवाने के कार्य में प्रयुक्त किया जायेगा ताकि सड़क पर गंदगी नहीं रहे। महापौर ने कहा कि टीम वर्क से हम जयपुर हैरिटेज को स्वच्छता में नंबर वन बनायेगे। हर जोन में एक मैकेनाईज्ड स्वीपर तथा दो आरसी सफाई व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये हर जोन में एक मैकेनाईज्ड स्वीपर तथा कम से कम दो आरसी उपलब्ध करवाई जा रही है। मैकेनाईज्ड स्वीपर से जहां सड़कों की सफाई होगी वही आरसी (रिफ्यूज्ड काॅम्पेटर) की सहायता से हूपरों से घर-घर से संग्रहित कचरे को सीधे डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाना आसान होगा। गुब्बारे उड़ाकर दिया स्वच्छता का संदेश इस अवसर पर महापौर मुनेश गुर्जर, पार्षदों एवं अधिकारियों ने स्वच्छता के नारे लिखे गुब्बारे उड़ाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। आमजन में जागरूकता के लिये निगम मुख्यालय में एक बड़ा गुब्बारा लगाया गया है। जिसपर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 लिखा हुआ है। सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम के लिये लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी ने बढ़ाया कदम निगम अधिकारियों की पहल पर घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी ने कदम बढ़ाया है। सामुदायिक स्वच्छता के कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी के बीटेक-एमटेक के छात्र-छात्राऐं कच्ची बस्तियों एवं अन्य आबादी क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता का संदेश देगे। इन स्वच्छता सैनिकों को आईकार्ड उपलब्ध करवाये गये है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in