sanchu-post-located-at-indo-pakistan-international-border-gets-place-in-heritage-and-heritage
sanchu-post-located-at-indo-pakistan-international-border-gets-place-in-heritage-and-heritage

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर स्थित सांचू पोस्ट को विरासत एवं धरोहर में स्थान मिले

बीकानेर, 22 जनवरी (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की सांचू पोस्ट को विरासत एवं धरोहन में स्थान मिले एवं पर्यटन तथा विरासत धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित हो इस उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ से इंडियन नेशनल हैरिटेज कल्चरल ट्रस्ट (इंटेक) के बीकानेर के कंनवीनर संयोजक पृथ्वीराज रतनू एवं ट्रस्टी सदस्य हिंगलाज दान रतनू ने बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर पर मुलाकात की। रतनू ने बताया कि अगले सप्ताह में इंटेक कार्यकारणी एवं रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ सांचू पोस्ट का बॉर्डर पर भ्रमण कर विरासत के क्षेत्र में इस पोस्ट के विकास एवं संवर्धन की दृष्टि से संभावना तलाशने हेतु जाएगी। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने इस हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। उन्होंने इंटेक के इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया एवं कहा कि वे स्वंय इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राठौड़ नेे इस पोस्ट के विकास एवं संवर्धन की दृष्टि से जो नवाचार किया है उसमें इंटेक एवं रोटरी क्लब अपनी भागीदारी निभाएंगे। यह पोस्ट एक विरासत के रूप में भारतीय मानचित्र पर उभरे इस हेतु इंटेक का यह भ्रमण कार्यक्रम है। इसकी जानकारी देते हुए इंटेक कंनवीनर संयोजक पृथ्वी राज रतनू ने बताया कि सीमा के सजग प्रहरियों के साथ मिलकर इंटेक इसके संपूर्ण विकास संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in