rte-time-frame-changes-application-process-will-start-from-may-10
rte-time-frame-changes-application-process-will-start-from-may-10

आरटीई टाइम फ्रेम में बदलाव, 10 मई से शुरु होगी आवेदन की प्रक्रिया

बीकानेर, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दूसरी वेव के चलते निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में इसी वजह से देरी हो रही है। राजस्थान में 3 मई तक लागू 'लॉकडाउन' के चलते अब शिक्षा का अधिकार (आरटीई) आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी ने मीडिया को बताया कि प्रवेश के आवेदन अब 10 मई से शुरु होंगे और 31 मई तक बच्चों के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अब 4 जून को राज्य स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी जिसमें चयनित छात्र या छात्रा को 5 से 10 जून के बीच स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। आवेदन की पात्रता के लिए फ्री एडमिशन पहली क्लास में प्रवेश के लिए आयु 5 से 7 वर्ष तक होनी चाहिए इसके लिए आयु की गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी और अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए। टाइम फ्रेम में हुए बदलाव से अब प्राइवेट स्कूल अपनी प्रोफाइल संबंधित जानकारी 30 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपडेट कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in