rs-21-crore-sanctioned-for-14-gram-panchayats-of-amer-under-jal-jeevan-mission
rs-21-crore-sanctioned-for-14-gram-panchayats-of-amer-under-jal-jeevan-mission

जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमेर की 14 ग्राम पंचायतों के लिये 21 करोड़ रुपये स्वीकृत

जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमेर विधानसभा की 14 ग्राम पंचायतों के लिए 21 करोड़ रुपये की स्वीकृत योजनाओं के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का हार्दिक आभार जताया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवगुढा के लिये 2.11 करोड़, रघुनाथपुरा 0.95 लाख, बरना 1.23 करोड़, अनोपपुरा 1.39 करोड़, चतरपुरा 1.88 करोड़, रोजदा 2.38 करोड़, आछोजाई 1.42 करोड़, नांगल सिरस 1.94 करोड, टाढावास 1.66 करोड़, भूरथल 1.45 करोड़, गोविंदपुरा 1.36 करोड़, गुडासुर्जन 1.59 करोड़, रिसाणी 1.24 करोड़, हरदत्तपुरा 0.40 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. पूनियां के प्रयासों से आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत कांट, सांगवाला, स्यारी, कांकरेल, राजपुरखान्या, हरबर सहित विभिन्न गांवों के लिये भी पेयजल योजनायें स्वीकृत हो चुकी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in