role-of-social-institutions-important-in-corona-vaccination
role-of-social-institutions-important-in-corona-vaccination

कोरोना टीकाकरण में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका महत्पूर्ण

धौलपुर,10 अप्रैल (हि.स.)। रोटरी क्लब के तत्वावधान में रिनी हास्पीटल में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। शिविर में टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों को उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में रोटरी क्लब जिले में अग्रणी रहा है। रोटरी क्लब द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान रोचक पहल करते हुए वैक्सीन लगवाने वालों को फोटो प्रिंट करके उपलब्ध कराया है साथ ही ढेरों उपहार भी वितरित किए गए हैं। कोविड-19 कोऑर्डिनेटर डा. निखिल अग्रवाल ने कहा कि लोगों में वैक्सीन को लेकर ढेरों भ्रांतियां हैं। जबकि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और इसका मानव पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए। इससे हमारी कोरोना कि प्रति लडऩे की क्षमता में बढ़ोतरी होती है। रोटरी क्लब की सचिव डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकारों को निभाने की कडी में क्लब द्वारा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इससे कोरोना के विरुद्व संघर्ष में सरकारी प्रयासों को संबल मिलेगा। धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने आमजन से अपनी बारी आने पर कोविड का टीका लगवाने का आव्हान किया। रोटरी क्लब के उप प्रांतपाल रोहिल सरीन ने कहा कि क्लब ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को वैक्सीनेशन शिविर के दौरान शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वैक्सीन के बाद फोटो उपलब्ध कराया और उपहारों का वितरण किया है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in