role-of-public-banks-in-pradhan-mantri-mudra-yojana-as-detailed-in-the-webinar
role-of-public-banks-in-pradhan-mantri-mudra-yojana-as-detailed-in-the-webinar

वेबिनार में प्रतिपादित की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सार्वजनिक बैंकों की भूमिका

जयपुर, 08 अप्रैल (हि. स.)। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहयोग से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर वेबिनार का आयोजन गुरुवार को किया गया। वेबिनार को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबन्धक नितिन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के सफल क्रियान्वयन के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण में सार्वजनिक बैंकों के साथ-साथ निजी बैंकों भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 2017 से 2020 तक ऋण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि बैंक द्वारा ऋण देने के साथ-साथ एनपीए नियंत्रित करने पर भी अधिक बल दिया जा रहा है। ऋण देने में निजी बैंक भी शामिल हैं लेकिन उनके मुकाबले सार्वजनिक बैंकों की भूमिका कई हद तक बेहतर सिद्ध हुई है। वेबिनार में पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी। योजना के शुभारंभ के बाद से 19 मार्च 2021 तक 14.96 लाख करोड़ रुपये की धनराशि के 28.68 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए हैं। वित्त वर्ष 2020-21 में 4.20 करोड़ पीएमएमवाई ऋण स्वीकृत किए गए और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 19 मार्च 21 तक 2.66 लाख करोड़ रुपए मंजूर किए गए। वेबिनार को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की वरिष्ठ प्रबन्धक शिल्पा कुकरेती ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत राजस्थान प्रमुख 10 बैंकों की श्रेणी में शामिल किया गया है। मुद्रा लोन व प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबन्धित जानकारी के लिए बैंक के हेल्पलाइन नंबर 18001806546 पर संपर्क किया जा सकता है। सरकार द्वारा इसके लिए मुद्रा कार्ड दिया जाता है जिससे एटीएम पोश मशीन से पैसा लिया जा सकता है। मुद्रा लोन में किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं ली जाती हैं। वेबिनार में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों और अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति के सदस्यों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in