roadways-will-take-loans-to-pay-the-outstanding-benefits-of-retired-personnel
roadways-will-take-loans-to-pay-the-outstanding-benefits-of-retired-personnel

रोडवेज ऋण लेकर करेगी सेवानिवृत कार्मिकों के बकाया परिलाभों का भुगतान

जयपुर, 08 मार्च (हि.स.)। राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत कार्मिकों के बकाया परिलाभों का भुगतान ऋण लेकर किया जाएगा। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह आश्वासन सोमवार को विधानसभा में दिया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत व मृत कार्मिकों का बकाया पैसा देने के लिए सरकार की नियत साफ है और इस संबंध में मुख्यमंत्री स्तर पर भी प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोडवेज के कर्मचारियों को परिलाभ नहीं मिलने के प्रति चिंतित है। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निगम के सेवानिवृत्त व मृत कार्मिकों के बकाया परिलाभों का प्राथमिकता से भुगतान करेगी, चाहे इसके लिए बड़ा लोन लेना पड़े। उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज घाटे से गुजर रही है। निगम द्वारा वर्ष 2012-13 में 500 करोड़ व वर्ष 2013-14 में 175 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था। रोडवेज की अतिरिक्त संपत्ति को भी बेचने के प्रयास किये गये थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह काम नहीं हो सका। विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाचरियावास ने बताया कि निगम की रोकड़ तरलता की स्थिति अनुकूल होने पर सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया परिलाभों का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने दिसम्बर 2018 से रोडवेज के सेवानिवृत कार्मिकों एवं उनके बकाया परिलाभों का आगारवार विवरण भी प्रस्तुत किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in