roadways-fleet-will-include-deluxe-non-ac-sleeper-ac-sleeper-and-air-conditioned-buses
roadways-fleet-will-include-deluxe-non-ac-sleeper-ac-sleeper-and-air-conditioned-buses

रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगीं डीलक्स, नॉन एसी स्लीपर, एसी स्लीपर व वातानुकूलित बसें

जयपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा डीलक्स, नॉन एसी स्लीपर, एसी स्लीपर व वातानुकूलित बसें भी बेडे़ में शामिल करने का निर्णय किया गया। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज प्रबन्धन द्वारा 550 नई बसों की खरीद कर बेडे़ में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। इसके लिये मुख्य प्रबन्धकों से डीलक्स, नॉन एसी स्लीपर, एसी स्लीपर व वातानुकूलित बसों की आवश्यकता की जानकारी मंगवाई गई है ताकि मुख्यालय स्तर पर किस-किस श्रेणी की कितनी-कितनी बसों की खरीद करने का निर्णय लिया जा सके। सिंह ने बताया कि राजस्थान रोड़वेज डीलक्स, नॉन एसी स्लीपर, एसी स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी की बसों का संचालन करता रहा है। लेकिन एक्सप्रेस एवं सुपर लग्जरी श्रेणी की बसों के अलावा अन्य श्रेणी की बसें 5-6 वर्ष पुरानी हो गई है, इसे देखते हुए सभी श्रेणी की बसों को खरीद की जाने वाली बसों में शामिल किया जा सके। यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 2794 एक्सप्रेस, 60 सेमी डीलक्स, 34 नॉन एसी स्लीपर, 10 एसी स्लीपर, 27 सुपर लग्जरी एवं 412 मिनी बसें संचालित की जा रही है, लेकिन एक्सप्रेस व सुपर लग्जरी श्रेणी की बसों के अतिरिक्त अन्य श्रेणी की बसें या तो पुरानी हो गई है या बेड़े मे हैं ही नहीं, इसलिए विभिन्न श्रेणी की बसों को बेड़े में शामिल करने का निर्णय किया गया है। रोडवेज ने 866 बसे अनुबन्ध पर ली हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in