roadways-earned-rs-141-crore-revenue-in-march-by-operating-386-crore-km-of-buses
roadways-earned-rs-141-crore-revenue-in-march-by-operating-386-crore-km-of-buses

3.86 करोड़ किलोमीटर बसें संचालित कर रोडवेज ने मार्च में कमाया 141 करोड़ रुपये राजस्व

संशोेधित.... जयपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराते हुए मार्च 2021 में 141 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि कई राज्यों में किसान आन्दोलन के कारण बसों का संचालन बाधित होने के बाद भी राजस्थान रोडवेज ने आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराते हुए मार्च में प्रतिदिन 3.86 करोड़ किलोमीटर बसें संचालित कर दो करोड़ से ज्यादा यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध करवाकर 141 करोड़ का राजस्व अर्जित किया। जबकि मार्च 2020 में 2.8 करोड़ किलोमीटर संचालन कर 1.73 करोड़ यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध करवाकर 102 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया था। सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए नो मास्क-नो एन्ट्री का सख्ती से पालना करने से लोगों में रोडवेज के प्रति विश्वास बढऩे से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध करवाकर नवम्बर 2020 माह में 109 करोड़, दिसम्बर 2020 में 110 करोड़, जनवरी 2021 में 116 करोड़, फरवरी 2021 में 126 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in