roadways-bus-stands-will-be-developed-by-making-a-master-plan
roadways-bus-stands-will-be-developed-by-making-a-master-plan

रोडवेज के बस स्टेण्ड्स का मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा

जयपुर, 19 मार्च(हि.स.)। प्रदेश में रोडवेज बस स्टैण्ड्स पर यात्रियों एवं आमजन के लिये मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उपलब्ध भूमि का मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष, जोनल मैनेजर एवं मुख्य प्रबन्धकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हुई शुक्रवार को बैठक में विस्तृत चर्चा कर यह निर्णय किया गया। सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के बस स्टेण्ड़्स पर यात्रियों के लिये मूलभूत सुविधाएं, दुकान, केन्टीन एवं अन्य निर्माण कार्य सुनियोजित तरीके से नही किया गया है, इस कारण सभी बस स्टेण्डों का मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जावेगा। मास्टर प्लान बनाने के लिये सेवानिवृत सिविल अभियन्ताओ की सेवाएं लेने का भी निर्णय लिया गया। मास्टर प्लान का अनुमोदन मुख्यालय से किये जाने के बाद उसमे बदलाव की अनुमति मुख्यालय से लेनी आवश्यक होगी। सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग में निर्देश दिया कि राजस्थान रोडवेज के पास सम्पूर्ण राज्य में बस स्टेण्ड्स व आगारों में काफी भूमि का उपयोग नही किया जा रहा। इसलिये गैरसंचालन आय प्राप्त करने के लिये मास्टर प्लान बनाकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स, दुकान, कार्यालय, बैंक एवं फूड प्लाजा, मैरीज गार्डन इत्यादि का विकास कर लीज पर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज के 97 बस स्टेण्ड्स राजस्थान के सभी संभाग एवं जिला मुख्यालय, शहरों, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के प्रमुख स्थलों पर है। बस अड्डों का मास्टर प्लान बनाकर विकास करने से रोडवेज को गैर संचालन राजस्व प्राप्त होने के साथ ही लोगों को व्यवसाय करने के लिये स्थान उपलब्ध होगा, जिससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा। हिन्दुस्थानन समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in