मात्र छह महीनों में 5वीं बार बढ़ी रसोई गैस की कीमत, महंगाई की मार

amidst-rising-prices-of-petrol-diesel-and-food-use-the-price-of-cooking-gas-caught-fire-domestic-gas-cylinder-costlier-by-rs-2550-prices-increased-for-the-5th-time-in-6-months
amidst-rising-prices-of-petrol-diesel-and-food-use-the-price-of-cooking-gas-caught-fire-domestic-gas-cylinder-costlier-by-rs-2550-prices-increased-for-the-5th-time-in-6-months

पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थ की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता के लिए यह खबर झटका देने वाली है। पेट्रोलियम कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके जनता को वैसे महंगाई के बोझ तले दबा रही है, वहीं अब कंपनियों ने आज घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी बढ़ा दी हैं। कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए हैं, जो आज से लागू हो गए। रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के बाद आज जयपुर में रसोई गैस का एक सिलेंडर 813 की जगह 838.50 रुपए में मिल रहा है।

LPG डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि कंपनियों ने आज रसोई गैस और कमर्शियल उपयोग के सिलेंडर दोनों के ही कीमतों में बढ़ोतरी की है। घरेलू सिलेंडर 25.50 रुपए, जबकि कमर्शियल सिलेंडर पर 84 रुपए बढ़ाए हैं। इस बढ़ी हुई कीमत के बाद अब बाजार में कमर्शियल उपयोग का गैस सिलेंडर 1488.50 रुपए की जगह 1572.50 रुपए में मिलेगा।

14 माह से बंद है सब्सिडी

केन्द्र सरकार की ओर से पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन लगाने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को घोषित तौर पर रोक दिया। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिली थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक एक रुपए सब्सिडी के नहीं दिए, जबकि मई 2020 से लेकर जून 2021 यानी 13 महीने के अंदर 255.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए।

इस साल 6 माह में 5वीं बार बढ़ाए दाम

4 फरवरी : 25 रुपए (698 से बढ़कर 723 रुपए)
15 फरवरी : 50 रुपए (723 से बढ़कर 773 रुपए)
25 फरवरी : 25 रुपए (773 से बढ़कर 798 रुपए)
1 मार्च: 25 रुपए (798 रुपए से बढ़कर 823)
1 अप्रैल: 10 रुपए घटाए (823 रुपए से कम होकर 813 रुपए)
1 जुलाई : 25.50 रुपए बढ़ाए (813 से बढ़ाकर 838.50 रुपए)

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in