revised---gehlot-government-increased-four-in-two-years---reduced-vat-on-petrol-and-diesel-once
revised---gehlot-government-increased-four-in-two-years---reduced-vat-on-petrol-and-diesel-once

संशोधित--गहलोत सरकार ने दो सालों में चार बढ़ाया-एक बार घटाया पेट्रोल-डीजल पर वैट

संशोधित--जयपुर, 03 मार्च (हि. स.)। राज्य सरकार ने गुजरे दो सालों में पेट्रोल व डीजल पर वैट में चार बार बढ़ोतरी की, जबकि सिर्फ एक बार वैट दो फीसदी घटाकर आमजन को राहत देने का प्रयास किया। हालांकि, सरकार का दावा है कि पूरे देश में राजस्थान से पेट्रोल की दरें पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश में ज्यादा है, जबकि डीजल दोनों प्रदेशों में समान दर पर बिक रहा है। सरकार यह जरुर स्वीकार कर रही है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात सरीखे राज्यों से पेट्रोल एवं डीजल की दरें राजस्थान में अधिक है। राज्य विधानसभा में यह स्वीकारोक्ति खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुखराम विश्नोई ने की। इस संबंध में विधायक अशोक लाहोटी ने लिखित सवाल का जवाब मांगा था। इसके जवाब में विश्नोई ने बताया कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल की दरें राजस्थान से अधिक हैं एवं डीजल दरें लगभग बराबर है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात राज्यों से पेट्रोल एवं डीजल की दरें राजस्थान में अधिक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए हाल ही में 28 जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर डीजल एवं पेट्रोल की वैट दरों में 2 प्रतिशत की कमी की है। विश्नोई ने अपने जवाब के साथ यह विवरण भी प्रस्तुत किया कि सरकार ने गुजरे दो सालों में पेट्रोल व डीजल पर कब-कब वैट बढ़ाया और घटाया। इसके अनुसार राज्य में 6 जुलाई 2019 को पेट्रोल व डीजल पर चार प्रतिशत, 22 मार्च 2020 को चार प्रतिशत, 16 अप्रैल 2020 को पेट्रोल पर दो तथा डीजल पर एक प्रतिशत, आठ मई 2020 को पेट्रोल पर दो एवं डीजल पर एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जबकि, 29 जनवरी 2021 को पेट्रोल व डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटाया गया है। सरकार की ओर से 23 फरवरी के एक अन्य विवरण में बताया गया कि पेट्रोल गुजरात के अहमदाबाद में 88.08, हरियाणा के अम्बाला में 88.35, मध्यप्रदेश के भोपाल में 98.96, पंजाब के पटियाला में 92.34, राजस्थान के जयपुर में 97.47 तथा उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 89.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल गुजरात के अहमदाबाद में 87.57, हरियाणा के अम्बाला में 81.41, मध्यप्रदेश के भोपाल में 89.60, पंजाब के पटियाला में 83.44, राजस्थान के जयपुर में 89.82 तथा उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 81.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in