revenue-loss-of-8-lakh-liters-of-diesel-and-three-and-a-half-lakh-liters-of-petrol-from-bikaner-due-to-strike
revenue-loss-of-8-lakh-liters-of-diesel-and-three-and-a-half-lakh-liters-of-petrol-from-bikaner-due-to-strike

हड़ताल के कारण बीकानेर से 8 लाख लीटर डीजल व साढ़े तीन लाख लीटर पेट्रोल का राजस्व नुकसान

बीकानेर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर समस्त राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों ने शनिवार को सांकेतिक हड़ताल में एक दिन पेट्रोल पंप बंद रखे। इसी क्रम में बीकानेर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बीकानेर जिले के समस्त पंप बंद रहे। बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के सचिव अनिरुद्ध ने बताया कि नो सेल नो परचेज की पालना जिले के करीब 250 पंपों ने आज पूर्णतया बंद रखी। बंद को सफल बनाने में जिला एसोसिएशन की स्टीयरिंग उन्होंने बताया कि आज की हड़ताल के कारण बीकानेर जिले के 8 लाख लीटर डीजल एवं साढ़े तीन लाख लीटर पेट्रोल का राजस्व नुकसान हुआ है। हड़ताल मुख्यत: राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स जो कि पड़ौसी राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है, उसे पड़ौसी राज्यों की बराबर करने हेतू की गयी थी। उन्न्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर 25 अप्रेल से अनिश्चितकालीन बंद प्रस्तावित है। हड़ताल मेें समस्त ऑयल कंपनीज जिनमें आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, नायारा एवं रिलायंस के समस्त पंप शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in