retired-employees-will-take-to-the-streets-for-demanding-payment-of-dues-and-pension-amount-from-5
retired-employees-will-take-to-the-streets-for-demanding-payment-of-dues-and-pension-amount-from-5

सेवानिवृत्त कर्मचारी बकाया भुगतान और पेंशन राशि की मांग को लेकर 5 से उतरेंगे सड़कों पर

जयपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) से सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) हुए कर्मचारी बकाया भुगतान और पेंशन राशि की मांग को लेकर 5 अप्रैल से सड़कों पर उतरेंगे। करीब 4200 कर्मचारियों का रोडवेज प्रशासन ने लगभग 500 करोड़ रुपए का भुगतान रोक रखा है। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव हरगोविंद शर्मा ने बताया कि लगभग 4200 कर्मचारियों की पेंशन राशि, ग्रेच्युटी, उपार्जित अवकाश, 5वें व 6वें वेतन आयोग का एरियर, संचालन व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के विभिन्न प्रकार के भत्तों का भुगतान अटका पड़ा है। ये भुगतान लगभग 500 करोड़ रुपये का है। भुगतान नहीं मिलने से कर्मचारियों को जीवनयापन में परेशानी आ रही है। महासचिव हरगोविंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा में कर्मचारियों के बकाया भुगतान का मामला उठा था। इसके बावजूद अब तक कोई राहत नहीं मिली है। इससे खफा कर्मचारियों ने अब 5 से 9 अप्रैल तक जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदेशव्यापी आंदोलन कर धरना देने का निर्णय लिया है। वहीं पिछले माह जयपुर सहित प्रदेशभर के तमाम डिपो से जुड़े रिटायर्ड कर्मचारियों ने जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से रोडवेज मुख्यालय तक रैली निकाली थी। उसके बाद परिवहन मार्ग पर धरना दिया। तब हमने परिवहन मंत्री के नाम रोडवेज सीएमडी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द से भुगतान कराने की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in