renovation-of-post-operative-ward-of-umaid-hospital
renovation-of-post-operative-ward-of-umaid-hospital

उम्मेद अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का किया नवीनीकरण

जोधपुर, 14 जून (हि.स.)। राउंड टेबल इंडिया के जोधपुर चेप्टर की ओर से प्रोजेक्ट हील के तहत जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में शांतिलाल व भाग्यवंती मरडिया की स्मृति में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का नवीनकरण कराया गया। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अनुतोष संचेती ने बताया कि नवीनकरण के तहत वार्ड में नई टाइल्स लगाने के अलावा 12 फाउलर बेड्स समेत ऑक्सीजन लाइन, 6 मल्टीपारा मॉनिटर्स तथा वार्ड में तीन एसी भी भेंट किए गए। पूरे वार्ड को राउंड टेबल इंडिया के इस साल की नई पहल प्रोजेक्ट हील के अंतर्गत तैयार किया गया है। राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर ननदेश संचेती ने बताया कि इस तरह के चार पायलट प्रोजेक्ट पूरे देश में चलाए जा रहे है। कोरोना की तीसरी लहर को देख्ते हुए बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के मद्देनजर वार्ड तैयार कराया गया है। कार्यक्रम में भामाशाह राकेश मरडिया, राउंड टेबल के वाइस प्रेजिडेंट मोरिया फिलिप, राउंड टेबल इंटरनेशनल के प्रेजिडेंट के सिंह, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व उप महापौर देवेंद्र सालेचा, जेआईए अध्यक्ष नरेंद्र जैन, जेआईए के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार संचेती, राजकमल पारेख, रचित बंसल, हुसैन मुस्तफा, आदित्य जयपुरिया, जोधपुर चेप्टर के मृदुल सालेचा, सौरभ बाहेती, शशांक मुंद्रा, अरुण कालानी, जयंत धूत, सिद्धार्थ मेहता, आदित्य मुंद्रा व उम्मेद अस्पताल के डॉ बीएस जोधा मौजूद थे। बता दे कि कोरोना काल में जोधपुर राउंड टेबल ने प्रतिदिनि 100 से अधिक व्यक्तियों को खाना मुहैया कराया। साथ ही पाक विस्थापितों में कम्बल व राशन सामग्री का वितरण किया। संगठन में सेवा करने वाले सभी 40 वर्ष से कम आयु के युवा है, जो मानवीय संवेदनाओं को समझ कर अपना सहयोग करते हैं। राउंड टेबल आमजन को शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देता हैं इसके तहत उसने जहां रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में 550 पौधे रोपकर नियमित पानी की सप्लाई के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम व फेंसिंग की व्यवस्था की है। वही न्यू पावर हाउस रोड स्थित सर्किल का विकास शिक्षा का सन्देश देने के उद्देश्य से किया है। इसके अलावा टेबल ने अब तक शहर की 60 से अधिक सरकारी स्कूलों में कक्षा-कक्षों का निर्माण, विद्यार्थियों में पाठयसामग्री, यूनिफॉर्म और स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in