relief-to-state-employees-finance-department-orders-cut-15-days39-salary-payment
relief-to-state-employees-finance-department-orders-cut-15-days39-salary-payment

राज्य कर्मचारियों को राहत: वित्त विभाग ने काटे गये 15 दिन के वेतन भुगतान के दिए आदेश

जयपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्य कर्मचारियों को राहत देते हुए वित्त विभाग ने कोरोनाकाल में काटे गये 15 दिन के वेतन भुगतान करने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुश्किल वक्त में सहयोग देने के लिए कर्मचारियों का आभार जताया है। दो दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में कोरोनाकाल में काटे गए वेतन को वापस देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा की पालना में शुक्रवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी किए है। इसके तहत लगभग 1600 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार कर्मचारियों को करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का आंशिक वेतन स्थगित किया था। मैंने दो दिन पहले बजट में इस वेतन के भुगतान की घोषणा की थी। आज वित्त विभाग ने इसके लिए 1600 करोड़ रुपए भुगतान के आदेश जारी किए हैं। मुश्किल वक्त में सरकार का साथ देने के लिए सभी कर्मचारियों का आभार। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 2020 में लगाए लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग आदेश जारी कर राज्य के कर्मचारियों के वेतन में 15 दिन की कटौती की थी। जिसे सरकार ने वित्तीय स्थिति ठीक होने के बाद वापस लौटाने की बात कही थी। हिन्दुस्थानन समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in