relief-showers-fell-in-alwar-jhunjhunu-and-sikar-of-rajasthan-hail-fell-in-mundavar
relief-showers-fell-in-alwar-jhunjhunu-and-sikar-of-rajasthan-hail-fell-in-mundavar

राजस्थान के अलवर, झुंझुनूं व सीकर में गिरी राहत की बौछारें, मुंडावर में गिरे ओले

जयपुर, 06 मई (हि.स.)। तापमापी में लगातार बढ़ रहे पारे के बीच गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदल गया। राजधानी जयपुर में बादलों ने खूब ललचाया, पर बरसे नहीं। राज्य के कई अन्य जिलों पर मौसम मेहरबान हुआ और जमकर बारिश हुई। अलवर के मुंडावर में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जबकि झुंझुनूं और सीकर में आंधी के बाद तेज बारिश हुई है। दौसा में बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। बीकानेर, दौसा और धौलपुर में मौसम सुहाना हो गया है। मुण्डावर में चने के आकार के ओलों के साथ अच्छी बारिश हुई। जिले के अन्य हिस्सों में भी हलकी बारिश हुई है। सीकर शहर में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। शहर के अलावा खंडेला, धोद व आसपास के कई इलाकों में बरसात कहीं ज्यादा-कहीं कम रही। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। अभी बारिश का दौर जारी है। मौसम भी सुहाना हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। शेखावटी के झुंझुनूं जिले में तेज आंधी के बाद बारिश आई। आंधी इतनी तेज थी कि जनजीवन पूरी पूरी तरह प्रभावित रहा। आंधी से आई धूल घरों में घुस गई। पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गईं। इसके बाद तेज बारिश ने राहत दी। अभी भी बूंदाबांदी का दौर जारी है। बीकानेर में आंधी नहीं थी, लेकिन बारिश से मौसम बदल गया। बीकानेर शहर के अलावा गजनेर, नाल व जैसलमेर मार्ग पर बारिश हुई है। गजनेर में करीब दो घंटे तक रुक रुककर बारिश होती रही। गांव में सडक़ों पर जगह-जगह पानी भर गया। पूरे क्षेत्र में मौसम खुशनुमा हो गया है। इसी तरह दौसा और धौलपुर में भी बारिश से मौसम अच्छा हो गया है। बूंदाबांदी का दौर लगातार जारी रहने से मौसम में ठंडक घुल गई है। राजस्थान के कई इलाकों में आज मौसम ने दोपहर में जोरदार अंगड़ाई ली। पश्चिमी राजस्थान के चूरू और जैसलमेर समेत विभिन्न जिलों में आए तेज धूलभरे अंधड़ ने कई इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान चूरू में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए रेतीले तूफान के कारण शहर में अंधेरा सा छा गया। जैसलमेर में इस तूफान के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमापी पारा गिर गया। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। चूरू में बढ़ती गर्मी के बीच अचानक उत्तरी पश्चिमी दिशा से रेत का गुबार उठा और तेज हवाओं के साथ रेतीली आंधी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अचानक हुए मौसम के बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया है। चूरू के अलावा श्रीगंगानगर और भरतपुर में मौसम ने अंगड़ाई ली है। राजधानी जयपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां बादल छाने से धूप गायब हो गई है। ठंडी हवाओं की बयार बहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in