regular-examinations-in-jnv-university-will-be-able-to-apply-for-up-to-23-examinations
regular-examinations-in-jnv-university-will-be-able-to-apply-for-up-to-23-examinations

जेएनवी विश्वविद्यालय में नियमित परीक्षार्थी 23 तक कर सकेंगे परीक्षा आवेदन

जोधपुर, 21 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए नियमित परीक्षार्थियों के पचास रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो रही है। नियमित परीक्षाएं 15 मई से शुरू होने की संभावना है। जेएनवीयू के जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और बाड़मेर जिले के वार्षिक पद्धति के सभी नियमित विद्यार्थियों को इसमें आवेदन करना होगा। बीएड, बीए बीएड/बीएससी बीएड, अभियांत्रिकी संकाय और सेमेस्टर प्रणाली को इससे मुक्त रखा गया है। आवेदक को परीक्षा के अनुरुप आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन सबमिट करना होगा। इसके बाद शुल्क जमा कराने के लिए चालान का प्रिंट लेना होगा। अग्रेषण केंद्र से आवेदन जांच करने के बाद ही परीक्षार्थियों को शुल्क जमा कराने की सलाह दी गई। शुल्क जमा कराने के बाद आवेदक को आवेदन की हार्ड प्रिंट और शुल्क जमा की प्रति अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित संकाय अथवा महाविद्यालय में जमा करानी होगी। 23 मार्च के बाद 31 मार्च तक दुगुने परीक्षा शुल्क और सात अप्रेल तक चार गुणा परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in