reet-exam-2021-online-application-process-for-ews-candidates-will-start-from-june-21
reet-exam-2021-online-application-process-for-ews-candidates-will-start-from-june-21

रीट परीक्षा-2021:ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 21जून से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

जयपुर,19 जून(हि.स.)। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने के संबंध में लिए गए निर्णय के अनुरूप वे भी रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थी 21 जून से 5 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक पूर्व में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी पी जारोली ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 आगामी 26 सितंबर को रविवार को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर 20 जून किया। अब इसकी तिथि 26 सितम्बर कर दी गई है। रीट परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन किया है। रीट परीक्षा दो पारियों में होनी है। लेवल-वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी, सिर्फ लेवल-वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं।स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न होंगे। पहले 3 खंडों में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और अंक 60 रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in