रेड अलर्ट जन-अनुशासन पखवाड़ा में भी जयपुर डेयरी जारी रखेगा सरस उत्पादों की होम डिलीवरी

red-alert-public-discipline-jaipur-dairy-to-continue-home-delivery-of-saras-products-in-pakhwara
red-alert-public-discipline-jaipur-dairy-to-continue-home-delivery-of-saras-products-in-pakhwara

जयपुर, 05 मई(हि.स.)। जयपुर डेयरी राज्य सरकार द्वारा तीन मई से घोषित महामारी रेड अलर्ट जन-अनुशासन पखवाड़ा में भी सरस उत्पादों की होम डिलीवरी जारी रखेगी। जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक ए.के. गुप्ता ने बुधवार को बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये 18 अप्रेल से शहर के आम उपभोक्ताओं को डोर डिलीवरी देने के लिये जयपुर डेयरी द्वारा वेब बुकिंग के अतिरिक्त हेल्पडेस्क काउंटर की सुविधा शुरू की गई थी। होम डिलीवरी हेतु स्टार बूथों के माध्यम से डिलीवरी हेतु जयपुर डेयरी द्वारा एक हेल्पडेस्क फोन नम्बर 0141-2713670 स्थापित किया गया हैं। इस नम्बर पर उपभोक्ता सुबह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सरस उत्पादो की फ्री होम डिलीवरी का आर्डर बुक करा सकते है। साथ ही आन लाईन के माध्यम से फ्री होम डिलीवरी हेतु उपभोक्ता संघ की वेबसाइट पर जाकर सरस दुग्ध उत्पादकों का आर्डर बुक करा सकते है। उन्होंने बताया कि फ्री होम डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं को 24 घण्टे पूर्व आर्डर बुक करवाना पड़ेगा। फ्री होम डिलीवरी हेतु उपभोक्ताओं को कम से कम 500 रुपये के सरस उत्पादों का आर्डर बुक करवाना जरूरी है। पांच सौ रुपये से कम के आर्डर पर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नही होगी। इस सुविधा का उपयोग करके उपभोक्ता सरस दुग्ध गोल्ड, टोण्ड, स्टेण्डर्ड एवं अन्य दुग्ध उत्पाद जैसे घी, बटर, पनीर, प्लेन छाछ, नमकीन छाछ, लस्सी, श्रीखण्ड एवं सरस मिठाईयां जैसे रसगुल्ला, गुलाबजामुन, सोनपपड़ी, राजभोग इत्यादि का आर्डर बुक कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in