reading-the-handwritten-horoscope-of-lord-shri-ram-in-bikaner-under-the-tradition-of-108-years
reading-the-handwritten-horoscope-of-lord-shri-ram-in-bikaner-under-the-tradition-of-108-years

108 साल से चली आ रही परम्परा के निर्वहन के तहत बीकानेर में भगवान श्रीराम की हस्तलिखित कुंडली का हुआ वाचन

बीकानेर, 22 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर संभाग मुख्यालय के तेलीवाड़ा स्थित रघुनाथजी मंदिर में रामनवमी के विशेष मौके पर बुधवार को भगवान श्रीराम की हस्तलिखित कुंडली का वाचन हुआ। हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार त्रेता युग में आज ही के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। 108 साल से इस मंदिर में हस्तलिखित कुंडली के वाचन की परम्परा इस बार भी निभायी गयी। कुंडली वाचन परिवार से जुड़े लक्ष्मीनारायण रंगा के अनुसार इस बार कोरोना काल की वजह से भीड़ एकत्रित नहीं की गयी लेकिन भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन व कुंडली वाचन के वीडियो अपलोड्स किए गए। रंगा के मुताबिक उनके दादा जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन ने इस परम्परा की शुरुआत की थी और रामनवमी के दिन 70 साल से भी अधिक समय तक वाचन किया। कुंडली एक शताब्दी से अधिक पुरानी और हस्तलिखित है। भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने कुंडली का वाचन किया जाता है। मंदिर के नियमित भक्त संजय कुमार हर्ष के अनुसार इस बार कोरोना काल की वजह से स्थितियां अलग थीं लेकिन भगवान के आशीर्वाद से अच्छा समय जल्द ही आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in