read-eid-and-jamatul-vida-prayers-at-home-city-qazi
read-eid-and-jamatul-vida-prayers-at-home-city-qazi

घर पर ही पढें ईद और जमातुल विदा की नमाज : शहर काजी

धौलपुर, 06 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब शासन और सरकार के साथ में विभिन्न समाज तथा धर्मगुरू भी आगे आएं हैं। शहर के मंदिरों में आम भक्तों के लिए पूजा अर्चना बंद की गई है। वहीं, कोरोना संकट पर काबू पाने के लिए अब ईद पर घर पर ही नमाज अता करने की अपील की जा रही है। धौलपुर के शहर काजी एवं भारतीय काजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मौहम्मद मतीन खां गौरी ने कहा है कि देश और कोरोना के मामलों में बढोतरी हो रही है। गुरुवार को जारी अपील में गौरी ने कहा कि देश और प्रदेश सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी अपनी विकराल रुप दिखा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण हमारे मुल्क में रोजाना हजारों की तादाद में लोग मर रहे हैं। इस संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार पूरी ताकत से अपने आवाम को कोरोना संक्रमण से बचाव में लगी है तथा सभी माकूल इंतजाम कर रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के लिए सभी नागरिकों का घरों में रहना जरुरी है। इसलिए हर नागरिक की तरह ही हमें भी कोरोना गाईड लाईन की पालना करनी चाहिए। शहर काजी ने कहा कि इसलिए रमजान माह के पाक महीने के विदा के मौके पर सरकार की गाईड लाईन का पालन करते हुए शुक्रवार को जमातुल विदा की नमाज और ईद की नमाज घर में ही अता करनी चाहिए। शहर काजी गौरी ने कहा कि हर मुस्लिम भाई नमाज के दौरान मुल्क की तरक्की तथा कोरोना महामारी के खात्मे की भी दुआ करें। इससे कोरोना की चेन को तोडने में मदद होगी तथा देश और दुनिया को कोरोना की महामारी से निजात मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in