राम मंदिर के लिए नवरत्नों से युक्त रज और जल का हुआ पूजन हुआ
राम मंदिर के लिए नवरत्नों से युक्त रज और जल का हुआ पूजन हुआ

राम मंदिर के लिए नवरत्नों से युक्त रज और जल का हुआ पूजन हुआ

भीलवाड़ा, 23 जुलाई (हि.स.)। भीलवाड़ा में गुरुवार देर सांयकाल सध्या आरती के समय अखंड ब्रम्हांड नायक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भव्य दिव्य निर्माण हेतु हरी सेवा धाम में संतों के सानिध्य में नवरत्नों से युक्त रज और जल का पूजन हुआ। हरी सेवा धाम सनातन मंदिर में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में विद्वान पंडितों के द्वारा पूजन संपन्न हुआ। भीलवाड़ा के वाशिंदों की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए सोने और चांदी की ईंटे भी पूजा की गई। पवित्र रज में हीरा, मोती, मूंगा, नीलम, माणक, लहसुनिया, पन्ना, गोमेद, पुखराज ,सहित नो रत्नों की भी पूजा की गई। पूजन कार्यक्रम में तांबे के कलशो में पवित्र रज और जल भरकर अयोध्या भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in