ram-temple-fund-surrender-campaign-reaches-80-percent-villages-in-tribal-districts
ram-temple-fund-surrender-campaign-reaches-80-percent-villages-in-tribal-districts

जनजाति जिलों में 80 फीसदी गांवों तक पहुंचा राम मंदिर निधि समर्पण अभियान

बांसवाड़ा, 10 फरवरी ( हि.स.)। जनजाति जिले बांसवाड़ा और डूंगरपुर के 2648 गांवों में से 1600 टोलियों और 7 हजार कार्यकर्ताओं के माध्यम से 1206 गांवों में राम मंदिर निधि समर्पण के लिए संपर्क हो गया है और 1078 गांवों में प्रक्रिया चल रही है। इस तरह करीब 80 फीसदी गांवों तक निधि संग्रहण कार्य पहुंच गया है और शेष 364 गांव अभी शेष हैं जहां 15 फरवरी तक संपर्क कर लिया जाएगा। बांसवाड़ा दौरे पर आए विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने बताया कि अनुमान से कहीं अधिक दान मंदिर निर्माण अभियान में प्राप्त हो रहा है और सर्व समाज के लोग बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान का समापन 27 फरवरी को होगा और इसके बाद टोलियां लोगों से संपर्क नहीं करेंगे और दानदाता सीधे ही ट्रस्ट के खाते में राशि जमा करा सकेंगे। उपाध्याय ने बताया कि राम मंदिर के लिए दिए जा रहे पैसों में बिल्कुल पारदर्शिता है और 24 घण्टे में ही पैसे ट्रस्ट के खाते में जमा हो रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in