राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार सवेरे खुद इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की है। ट्विटर अकांउट पर लिखे ट्वीट में डॉ. मीणा ने लिखा कि मेरी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। आज मेरी व निजी स्टॉफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं। मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है, वो अपनी सेहत का ख्याल रखे। आप सब की दुआओं से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा। अब चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन डॉ. मीणा के बयान के आधार पर उन लोगों तक पहुंचने की कवायद कर रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. मीणा पिछले कुछ दिनों में कई नेताओं से मिले हैं। ट्वीट कर नेताओं ने की स्वस्थ होने की प्रार्थना सांसद दीयाकुमारी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर डॉ. मीणा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। सांसद दीयाकुमारी ने ट्वीट में लिखा कि आपके जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं, आप जल्द ही स्वस्थ होकर जनसेवा में जुट जाएं-ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आप जल्द ही ठीक होकर पुन: जनसेवा में जुट जाएं, ऐसी मेरी कामना है। नागौर से रालोपा के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना कुछ समय पूर्व मिली है! ईश्वर से प्रार्थना है कि डॉक्टर साहब जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर पुन: जनता के मध्य लौट कर आए! हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in