शेखावत के प्रयासों से घर लौटे 295 प्रवासी राजस्थानी
शेखावत के प्रयासों से घर लौटे 295 प्रवासी राजस्थानी

शेखावत के प्रयासों से घर लौटे 295 प्रवासी राजस्थानी

जोधपुर, 30 जून (हि.स.)। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों के चलते राजस्थान के 295 से ज्यादा प्रवासी घर लौट आए हैं। ये सभी कुवैत और किर्गिस्तान में फंसे हुए थे। वैश्विक महामारी के बाद से विदेश में फंसे राजस्थानी प्रवासियों को यहां लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत इसके लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। गत दो तीन दिन में ही अनेक प्रवासी पहुंचे है। इनमे से कामगार एवं विद्यार्थी है। कुवैत से आने वाले कामगारों में अजमेर के 2, बांसवाड़ा के 41, बाड़मेर के 2, बीकानेर का एक, चूरु के 11, धौलपुर का एक, डूंगरपुर के 55, हनुमानगढ़ के 5, जयपुर के 6, झुंझुनूं के 14, कोटा के दो, नागौर के 5, प्रतापगढ़ के 6, राजसमंद का एक, सीकर के 27 और उदयपुर के 16 कामगार शामिल हैं। कुवैत से स्वदेश लौटे राजस्थान के सैम कलाल ने ट्वीट करके केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान वापसी के लिए मैं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का हृदय से आभार व्यक्ति करता हूं। इसके अलावा किर्गिस्तान में 100 छात्र-छात्राओं के विदेश में फंसे होने की जानकारी मिली तो केंद्रीय मंत्री शेखावत मदद को आगे आए। किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत आलोक अमिताभ डिमरी से सीधी बातचीत की। डिमरी ने आश्वासन दिया कि उन्होंने कई फ्लाइट राजस्थान के छात्रों को भारत भेजने के लिए लगाई हैं। बहुत जल्दी सारे छात्र अपने घर पहुंच जाएंगे। कोरोना संकट के दौरान विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीय की स्वदेश वापसी के प्रयास केंद्रीय मंत्री शेखावत के माध्यम से हो रहे हैं। वो अब तक 600 से ज्यादा लोगों को वतन वापसी करा चुके हैं। इतना ही नहीं, कोरोना के दौरान विदेशों में फंसी पार्थिव देहों को भी भारत में परिजनों तक पहुंचाने के प्रयास शेखावत ने किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in