विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर बारह जुलाई तक आएंगी ग्‍यारह फ्लाइट
विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर बारह जुलाई तक आएंगी ग्‍यारह फ्लाइट

विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर बारह जुलाई तक आएंगी ग्‍यारह फ्लाइट

जयपुर, 29 जून (हि.स.)। वंदे भारत मिशन के तहत 30 जून से 12 जुलाई के बीच 11 फ्लाइटें प्रवासी राजस्थानियों को लेकर आएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि इनमें से 5 फ्लाइट कुवैत से आएगी वहीं मास्कों, दुबई, किर्गिस्तान व यूक्रेेन से एक-एक और बहरीन से दो फ्लाइट से प्रवासी राजस्थानी आएंगे। 28 जून तक प्रदेश में 57 फ्लाइट से 8846 प्रवासी राजस्थानी आए हैं। एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सोमवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक में विदेशों से वापिस आ रहे प्रवासी राजस्थानियों की अब तक की व्यवस्थाओं व आगे की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में एमडी रीको आशुतोष पेडनेकर, जयपुर जिला कलक्टर जोगा राम सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के विदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने वाली फ्लाइटों को जयपुर के स्थान पर उदयपुर लैण्ड कराने का प्रस्ताव है। वहीं जयपुर से बसों के माध्यम से उदयपुर संभाग के जिलों में संस्थागत एकांतवास (क्वारंटाइन) के लिए भेजा जा रहा है। रीको के प्रबंध संचालक पेडनेकर ने बताया कि जयपुर में 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर पहली फ्लाइट लंदन से 22 मई को आई थी। उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की संस्थागत एकांतवास सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित हो रही है। सोमवार को दोपहर सउदी अरब से आई फ्लाइट में 177 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं वहीं देर रात मास्कों से एक फ्लाइट आने की संभावना है। बैठक में उभरकर आया कि कजाकिस्तान से आ रही फ्लाइटों में वहां अध्ययनरत बच्चे आ रहे हैं और इनमें कोरोना संक्रमित प्रतिशत अपेक्षाकृत अन्य फ्लाइटों की तुलना में बहुत अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in