करीब 67 फ्लाइट्स से बुधवार तक 10  हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
करीब 67 फ्लाइट्स से बुधवार तक 10 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

करीब 67 फ्लाइट्स से बुधवार तक 10 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। वंदे भारत मिशन व चार्टर फ्लाइटों के माध्यम से 30 जून तक 63 फ्लाइट से 9600 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ गए हैं। बुधवार को रात तक आ रही चार फ्लाइट्स के बाद 10 हजार 300 से अधिक प्रवासी राजस्थानी पहुंच जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को तीन चार्टर फ्लाइट और एक वंदे भारत मिशन फ्लाइट सहित चार फ्लाइटों से दो बच्चों सहित 704 प्रवासी राजस्थानी देर रात तक जयपुर एयर पोर्ट पहुंच रहे हैं। विदेशों से आने वाले प्रवासियों के संस्थागत एकांतवास के लिए जयपुर में चिन्हित 40 होटलों व जयपुर विकास प्राधिकरण के एकांतवास केन्द्र के साथ ही अब दौसा, सीकर, झुन्झुनू, चुरु और नागौर में भी एकांतवास केन्द्र चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। संभाग के प्रवासी राजस्थानियों की फ्लाइट को सीधे ही उदयपुर लैण्ड कराने का प्रस्ताव हैं। वहीं उदयपुर संभाग के प्रवासियों को उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और चित्तोडगढ़ जयपुर से रोडवेज की बसों से भेजा जा रहा है। इन प्रवासियों की संबंधित जिलों में एकांतवास व्यवस्था की संभागीय आयुक्त उदयपुर विकास भाले मोनेटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को तीन चार्टर फ्लाइटस में रस अल खैमाह की फ्लाइट से 200, कुवैत की दो फ्लाइट से 145 और 177 प्रवासी राजस्थानी आए हैं वहीं देर रात वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आने वाली फ्लाइट में दो बच्चों सहित 182 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट के आते ही हेल्थ प्रोटोकाल की पालना करते हुए 20-20 की संख्या में लाने, लगेज सहित सेनेटाइज करने, थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैक अप, इमिग्रेशन आदि के बाद संस्थागत एकांतवास के लिए भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in