rajasthan-two-day-residential-sports-competition
rajasthan-two-day-residential-sports-competition

राजस्थान शिक्षा की दो दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता

जोधपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा व संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर के निर्देशन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बालक-बालिकाओं के वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता संगम शाला क्रीडा केंद्र गौशाला मैदान में शुरू हुई। इस दो दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर उत्तर कुंती देवड़ा ने किया। इस दौरान शिक्षाविद व समाजसेवी प्रो. अयूब खान, पार्षद कुश गहलोत, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर प्रेमचंद सांखला, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीखाराम प्रजापत, अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश खींची भी उपस्थित थे। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा लक्ष्मण सिंह गहलोत ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों का धन्यवाद सहायक जिला परियोजना समन्वयक शशि चौधरी ने दिया। मंच का संचालन हापु राम चौधरी किया। दिव्यांग बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता में चार प्रकार के इवेंट हो रहे है जिसमें मानसिक रूप से विमंदित विद्या श्रव्य बाधित, अस्थि विकलांग, दृष्टिबाधित बालकों की अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन 23 फरवरी को प्रात: 10 बजे कलेक्टे्रट परिसर से दिव्यांग रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in